आगरा कोर्ट ने कंगना मामले में थाने से मांगी रिपोर्ट. 20 दिन में गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने के दिए आदेश. 8 फरवरी को अगला आदेश देगी कोर्ट
लगातार नोटिसों के बाद भी मंडी सांसद और अभिनेत्री कंगना रानावत के आगरा कोर्ट में उपस्थित न होने के बाद अब कोर्ट ने थाना न्यू आगरा को 20 दिन के अंदर यानी 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने न्यू आगरा पुलिस को यह जांच रिपोर्ट देने को कहा है. इसके बाद 8 फरवरी को अदालत अगला आदेश देगी.
कंगना को 9 जनवरी को होना था उपस्थित कोर्ट में
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में 9 जनवरी को हाजिर होना था. किसानों के अपमान के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने 9 जनवरी 2025 की तिथि आदेश के लिए नियत की थी, लेकिन कंगना अथवा उनका अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट के स्तर से कई बार नोटिस भेजे गए हैं. दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस रिसीव भी हुए हैं, लेकिन वे न तो खुद आईं और न ही अपना कोई वकील पक्ष रखने के लिए भेजा.
ये है मामला