आगरा में प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष बने सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह. नवीन कार्यकारिणी हुई गठित.
आगरा:-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह को बनाया गया है. सेंट जॉन्स कॉलेज में आयेाजित बैठक् में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक प्रो. एसपी सिंह बघेल, अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. विजय श्रीवास्तव और प्रो. सीमा भदौरिया, महामंत्री प्रो. विजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रो. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रो. पीके सारस्वत, मीडिया प्रभारी प्रो. गीता यादवेंदु, कोषाध्यक्ष प्रो. वैभव जैन को बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य में प्रो. एसके निमेश, प्रो कमलेश शर्मा और प्रो. पीके सिरोठिया हैं
निवर्तमान अध्यक्ष को दी विदाई
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह बघेल को विदाई दी गयी. प्रो. यशपाल बघेल ने 28 वर्ष के लम्बे कार्यकाल में प्राचार्य पद पर कार्य किया एवं 30 जून 2024 को प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त हुये. उन्होंने 05 वर्ष डा. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कालेज विकास परिषद के निदेशक के रूप में एवं 09 वर्ष प्राचार्य परिषद, डा० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया