आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिरों को दबोचा
आगरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, जब थाना डौकी क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया। पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो एक कारपेट फैक्ट्री से चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे। इन चोरों के कब्जे से चोरी की मोटर, टेंपो और तांबे का कई किलो तार बरामद किया गया है, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गिरफ्तार किए गए चोरों का आपराधिक इतिहास है और इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को इस गिरोह के बारे में अहम जानकारी मिली है। पुलिस ने बताया कि यह चोरी की वारदात तीन महीने पहले एक कारपेट फैक्ट्री में हुई थी, और इस मामले को लेकर पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही थी। इस सफलता का खुलासा प्रशिक्षु IPS और ACP फतेहाबाद ने किया।
एसीपी अमरदीप के अनुसार, तीन माह पहले फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस टीम और सर्विलांस ने मामले की जांच में कड़ी मेहनत की। आज इस गिरोह के पांच शातिर सदस्य गिरफ्तार किए गए, जिनसे घटना में प्रयुक्त लोडर और 10 किलो तांबा बरामद हुआ। पुलिस ने इन चोरों से पूछताछ जारी रखी है, ताकि और खुलासे हो सकें