आगरा फिर आया शीतलहर की चपेट में, सुबह कोहरे के बाद शाम से गलन हुई अधिक. शनिवार को बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली का अलर्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 11 जनवरी 2025

आगरा फिर आया शीतलहर की चपेट में, सुबह कोहरे के बाद शाम से गलन हुई अधिक. शनिवार को बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली का अलर्ट

आगरा फिर आया शीतलहर की चपेट में, सुबह कोहरे के बाद शाम से गलन हुई अधिक. शनिवार को बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली का अलर्ट


दो दिन धूप खिलने से आगरा में सर्दी से राहत बनी हुई थी लेकिन आज सुबह से ही घना कोहरा छा गया. 11 बजे तक कोहरे का प्रभाव रहा जिसके बाद सूर्यदेव ने दर्शन किए लेकिन धूप का तेज नाममात्र था. ऐसे में हवाओं के कारण गलन बनी रही. शाम के समय से मौसम तेजी से बदला और गलन अधिक हो गई. आगरा फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा

मौसम विभाग ने आगरा में कल शनिवार को बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली चमकने के आसार जताए हैं. बारिश होने के बाद तापमान में कमी आएगी. इसका यलो अलर्ट जारी किया गया है.

video

Pages