आगरा पुलिस ने दो महिलाएं और तीन पुरुष को पकड़ा है. इनके कारनामे जानेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे, इतने शातिर हैं ये सभी… - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

आगरा पुलिस ने दो महिलाएं और तीन पुरुष को पकड़ा है. इनके कारनामे जानेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे, इतने शातिर हैं ये सभी…

आगरा पुलिस ने दो महिलाएं और तीन पुरुष को पकड़ा है. इनके कारनामे जानेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे, इतने शातिर हैं ये सभी…


आगरा पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को अरेस्ट किया है. ये पांचों इतने शातिर हैं कि लोग खुद ब खुद इनके जाल में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते थे. ये सभी राह चलते लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने इन सभी को अरेस्ट किया है. ये लोग राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बताकर खुदाई में मिले सोने को बेचने का झांसा देते थे, जब लोग तैयार हो जाते थे तो उन्हेें कम मात्रा में असली सोना दिखाते थे. अगर कोई व्यक्ति उस सोने को चेक करता था तो वह असली निकलता था. इस पर बाद में ये शातिर बातचीत कर उस व्यक्ति को नकली सोना पकड़ा जाते थे और वो भी बड़ी चालाकी के साथ.

पुलिस ने बताया कि ये सभी इटावा के रहने वाले हैं लेकिन इनका गैंग देश के अन्य राज्यों में भी है. पुलिस ने इनके पास से दो किलो नकली गिन्नी, 3 लाख 78 हजार रुपये बरामद किए हैं. ये लोग मेरठ में किराए के मकान में रहकर दूसरे जिलों में वारदात करने जाते थे. ये लोग अभी तक 22 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं

video

Pages