आगरा नगर निगम ने की कार्रवाई : अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे कैश काउंटर, गृहकर जमा करने की सुविधा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 11 जनवरी 2025

आगरा नगर निगम ने की कार्रवाई : अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे कैश काउंटर, गृहकर जमा करने की सुविधा

आगरा नगर निगम ने की कार्रवाई : अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे कैश काउंटर, गृहकर जमा करने की सुविधा


आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। शनिवार, रविवार और मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को लोग कैश काउंटर पर जाकर गृहकर जमा कर सकते हैं। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी जोनल कार्यालय सामान्य कार्यालय दिवस की तरह खुलेंगे। जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में डोर टू डोर वसूली करें और शाम 5 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

टैक्स वसूली का अभियान तेज, बकायेदारों से अपी
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम ने 125 करोड़ रुपये का टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। बकायेदारों से अपील की गई है कि कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए समय पर अपना गृहकर जमा करें। इसके लिए नगर निगम ने छुट्टी के दिनों में भी कर जमा करने की सुविधा दी है। जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर वसूली सुनिश्चित करें। वसूली के बाद शाम को रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपनी होगी ताकि अभियान की प्रगति पर नजर रखी जा सके।



एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद जल रहे तंदूर ध्वस्त 
एनजीटी के प्रतिबंध के बाद भी ताजगंज क्षेत्र में कोयले से जलने वाले तंदूर का इस्तेमाल हो रहा था। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर छापा मारा। प्रताप होटल और माया होटल पर जलते हुए तंदूर पाए गए। नगर निगम की टीम ने तंदूर को ठंडा करके जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। दोनों होटलों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार भागने में सफल रहा। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि कोयले और लकड़ी के तंदूर का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध टिनशेड और होर्डिंग्स हटाए
ताजगंज क्षेत्र में नगर निगम ने गुरुवार को पुरानी मंडी से अग्रसेन चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दर्जनों अवैध होर्डिंग, दुकानों के बाहर लगे टिनशेड और फुटपाथों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। नगर निगम की टीम के पहुंचते ही कई दुकानदार भाग निकले। टीम ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण करने वालों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, जोनल अधिकारी जितेंद्र सिंह और एसएफआई योगेंद्र कुशवाह भी मौजूद रहे।

पॉलीथिन उपयोग पर चार दुकानदारों पर जुर्माना
नगर निगम ने ताजगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर चार दुकानदारों पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया। आरके हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर भी पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाया गया। नगर निगम ने मेडिकल स्टोर संचालक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पॉलीथिन के उपयोग पर सख्ती जारी रहेगी। जोनल अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि दुकानदार नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।

लकड़ी और कोयले के तंदूर पर कड़ी नजर, कार्रवाई जारी
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम लगातार कोयले और लकड़ी के तंदूर के खिलाफ अभियान चला रहा है। ताजगंज क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि वे तंदूर का उपयोग न करें। जोनल अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई दुकानदार दोबारा तंदूर जलाता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम की टीम ताजगंज समेत अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण कर रही है ताकि एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

video

Pages