आगरा में कैफे में संचालक ने युवती के साथ किया रेप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, मुकदमा दर्ज।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई,उसने कॉल काट दी। इसके बाद लगातार उसी नंबर से कॉल आने लगी तो उसने नंबर उठा लिया। उसने कहा कि वह कैफे, मालिक है। इसके बाद युवती और अशोक बघेल की बात होने लगी।
कैफे में किया शारीरिक शोषण
युवती का आरोप है कि छह सितंबर को युवती को कैफे में बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीना पदार्थ मिलाकर दे दिया इससे वह बेसुध हो गई। उसके शारीरिक शोषण किया, आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। होश आने पर युवती ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा तो कह दिया कि वह उससे शादी कर लेगा, शारीरिक शोषण के कारण युवती गर्भवती हो गई, उसका अल्ट्रासाउंड कराने के बाद गर्भपात करा दिया। शादी करने से इन्कार कर दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। जगदीशपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।