आगरा में स्कूलों की छुट्टियां फिर बढ़ी. नये आदेश जारी
शीतलहर और कोहरे की आशंका को देखते हुए आगरा के सकूलों में छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं. डीआईओएस की ओर से नये आदेश जारी किए गए हैं. डीएम के निर्देशों के तहत जारी आदेशों में शीतलहर एवं कोहरा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक स्कूलों में 13 जनवरी को शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा.
प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल
इसके अतिरिक्त कक्षा 09 से कक्षा 12 तक जिन विद्यालयों में बोर्ड प्रयोगात्क परीक्षा, आन्तरिक मुल्यांकन एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है उनको विद्यालय संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा जिन विद्यालयों में उक्त कार्य संचालित नहीं है उनमें निम्न शर्तों का दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक कार्य स्थगित रखा जाय. उक्त आदेश केन्द्रीय विद्यालय एवं आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं रहेगा.
यथा सम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाय.
शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्ध के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.
सम्बन्धित प्रधानाचार्य परीक्षा पे चर्चा के रजिस्ट्रेशन का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.