आगरा में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत. शटडाउन लेकर कर रहा था हाईटेंशन पर काम
आगरा के थाना इरादतनगर में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है. कर्मचारी शटडाउन हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था, लेकिन किसी ने लाइन चालू कर दी जिससे करंट लगने से कम्रचारी की मौत हो गई. लोगोंने लारवाही का आरोप लगाते हुए फीडर के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा बुझाकर जाम खुलवाया. लाइन किसनी चालू की, ये पता नहीं चल सका है
घटना इरादतनगर के इनायतपुर विद्युत फीडर की है. हाइटेंशन लाइन में खराबी आ गइ्र थी. इस पर विद्युत कम्रचारी शंकर ने शटडाउन लिया औरखंभे पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट आ गया और इससे चिपककर शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मृतक के परिजन आ गए. शव को इनायतपुर फीडर ले जाया गया और यहां सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों का हंगामा देख फीडर से सभी कर्मचारी और अधिकारी निकल गए.