आगरा में महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से गर्भवती महिला का हुआ प्रसव. थाने में भी फरियादियों से नमस्कार कर रही पुलिस….
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस का चेहरा अब बदल रहा है. शिष्टाचार की पहल की जा रही है. थाने में आने वाले फरियादियों को अब पहले नमस्कार किया जा रहा है और फिर बाद में उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है. इसके बाद समस्या का तत्काल निस्तारण की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है.
अब पुलिस का एक और सराहनीय प्रयास सामने आया है. थाना पिढ़ोरा के सामने अत्यधिक पीड़ा होने पर गर्भवती महिला का प्रसव महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से कराया गया. पिढोंरा निवासी आरती पत्नी मुकेश को अधिक प्रसत पीड़ा होने पर परिजन बुधवार रात करीब आठ बजे अस्पताल ले जा रहे थे. तभी थाने के सामने गर्भवती को अधिक पीड़ा होने लगी और वह गिरने लगी. इस पर सामने थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंची. उन्होंने दाई को बुलाकर सकुशल प्रसव कराया. महिला ने बेटे को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ हैं. इसके बाद अस्पताल पहुंंचा दिया गया