आगरा में निजी डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त. 24 घंटे बाद निजी क्लीनिक और अस्पताल खोले गए… - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

आगरा में निजी डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त. 24 घंटे बाद निजी क्लीनिक और अस्पताल खोले गए…

आगरा में निजी डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त. 24 घंटे बाद निजी क्लीनिक और अस्पताल खोले गए…


आगरा में आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल 24 घंटे बाद खत्म हो गई है. शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरू हुई ये हड़ताल शनिवार शाम 4 बजे तक समाप्त हो गई. इसके साथ ही निजी अस्पताल और क्लीनिक भी खोल दिए गए हैं. हालांकि 24 घंटे की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह के समय कई तीमारदारों और मरीजों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि आज शाम से हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों को राहत मिल गई है. जिस महिला पर डॉक्टर से अभद्रता करने का आरोप था, वह डीसीपी सिटी आफिस में लिखित माफीनामा देने को तैयार हो गई है. इसके बाद आईएमए ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया



डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति
आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल को खत्म करने में डीसीपी के हस्तक्षेप की प्रमुख भूमिका रही. आईएमए भवन पर ढाई घंटे चली बैठक में फैसला किया गया कि डॉक्टर से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. इसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिस महिला पर डॉक्टर से अभद्रता करने का आरोप था, वह डीसीपी सिटी आफिस में लिखित माफीनामा देने को तैयार हो गई है. इसके बाद आईएमए ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया.

इंस्पेक्टर ने माफी मांगी, दो पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
आईएमए भवन तोता का ताल पर इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा पहुंचे, उन्होंने डॉक्टरों के सामने माफी मांगी कहा कि वे उस समय थाने पर नहीं थे। इसके बाद भी डॉक्टर नहीं माने कहा कि हवालात में डॉक्टर को क्यों डाला गया। इसके बाद डॉक्टरों ने शाम चार बजे हड़ताल की घोषणा कर दी। डीसीपी सिटी ने रात में थाना सिकंदरा के दो पुलिस कर्मी लाइन ​हाजिर कर दिया गया, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

video

Pages