एत्मादपुर बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही, 28 निजी नलकूपों के बिल बकाया होने पर काटें कनेक्शन
वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्युत विभाग की कार्यवाही
एत्मादपुर(आगरा) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा नियमानुसार लगातार कार्य किया जा रहा है। एत्मादपुर बिजली घर के अधिकारी भी नियमानुसार अपनी सख्ती दिखा रहे हैं। वहीं एत्मादपु बिजली घर की टीम ने निजी नलकूपों के 28 कनेक्शन काटे हैं। जो कि लम्बे समय से बकायेदार चल रहे हैं। इन सभी बकायेदारों पर लगभग 69.32 लाख रुपए बकाया बताया गया है। उक्त उपभोक्ताओं की ग्यारह हजार लाइन की भी केबलों को भी काटा गया है। अधीक्षक अभियंता इंजीनियर रवि कांत मिश्र के निर्देशन अनुपालन करते हुए उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने अपने अवर अभियंता मुंशी लाल , संत कुमार को जिम्मेदारी दी थी। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने बकायेदारों को हिदायत दी गई है कि 2023 का बकाया निजी नलकूपों का बिल 31 मार्च 2025 तक जमा करा दें। बिल जमा होने के बाद निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा। उक्त कार्यवाही रामबाबू ,संजय सिंह, दाऊ दयाल सिंह, राम बहादुर सिंह, गणपत सिंह, प्रसादी लाल, माही लाल, विजय सिंह, रणवीर सिंह, विक्रांत शर्मा, मूलचंद, गजाधर सिंह, उमेश कुमार, संजय कुमार, देवलाल, रघुवीर सिंह, संतोष सिंह, शशि पाल सिंह इत्यादि निजी नलकूप उपभोक्ताओं के प्रति ग्राम आलगड़ी, कल्याणगड़ी, हाथीगड़ी, सैफुद्दीनपुर, नगला गोवर्धन इत्यादि में की गई है। एत्मादपुर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बकाया बिलों का भुगतान इस माह की 31 मार्च तक जमा करा दें। अन्यथा अवश्य कार्यवाही की जायेगी।