हाइवे पर टोल टैक्स होने जा रहा है महंगा. 31 मार्च की आधी रात से महंगा हो जाएगा टोल टैक्स जानिए कितने रुपये ज्यादा देने होंगे टोल से गुजरने पर
हाइवे के टोल टैक्स महंगे होने जा रहे हैं, 31 मार्च की मध्य रात्रि से बढ़ी हुई टोल दरों से गुजरना होगा. एनएचएआइर ने इसकी तैयारियां कर रेट लिस्ट भी तैयार की है. इसके तहत करीब दो से तीन प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ाया गया हे. 31 मार्च की मध्यरात्रि बाद एक अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी. इनमें कार से लेकर ट्रक और बसों के अलावा भारी वाहन भी शामिल हैं. वहीं 'कृषि कार्य करने वाला ट्रैक्टरों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा, इस बार भी इसे टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है
टूंडला में अब इतना देना होगा टोल टैक्स
आगरा से फिरोजाबाद जाने वाले वाहनों को टूंडला स्थित टोल टैक्स से होकर गुजरना पड़ता है कार पर एक तरफ का पहले 105 और दोनों तरफ के 160 रुपये लगते थे लेकिन अब एक तरफ के 110 और दोनों ओर के 165 रुपये लगेंगे.
हल्के वाहन वैन, पिकअप और छोटे ट्रक पर पहले 175 रुपये एक ओर के और दोनों तरफ के 260 रुपये लगते थे लेकिन अब एक तरफ के 180 रुपये और दोनों तरफ के 270 रुपये लगेंगे बस और ट्रक पर एक तरफ से पहले 365 रुपये और दोनों तरफ से 545 रुपये लगते थे लेकिन अब एक तरफ के 375 रुपये और दोनेों तरफ के 565 रुपये लगेंगे,
10 चक्का तक वाहनों पर पहले 395 रुपये एक तरफ के और दोनों तरफ के 595 रुपये लगते थे जो अब बढ़कर 410 रुपये एक ओर के और दोनेों तरफ के 615 रुपये लगें 10 चक्का से अधिक वाहनों पर पहले एक तरफ के 570 रुपये और दोनों तरफ के 855 रुपये लगते थे जो अब बढ़कर एक तरफ के 590 और दोनों तरफ के 885 रुपये लगेंगे. ओवरसाइज 16 चक्क से अधिक वाहनों पर पहले एक ओर के 695 रुपये और दोनों ओर से 1040 रुपये लगते थे जो कि अब बढ़कर एक ओर का 720 रुपये और दोनों ओर के 1075 रुपये हो जाएगा।