राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए प्रदर्शन में घायल हुए एक युवक ने हरीपर्वत थाने में रामजीलाल सुमन उनके बेटे व अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 29 मार्च 2025

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए प्रदर्शन में घायल हुए एक युवक ने हरीपर्वत थाने में रामजीलाल सुमन उनके बेटे व अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए प्रदर्शन में घायल हुए एक युवक ने हरीपर्वत थाने में रामजीलाल सुमन उनके बेटे व अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। तहरीर देने के दौरान घायल के साथ भाजपा नेता मुनेंद्र जादौन, संजय चौहान सहित कई समर्थक भी उपस्थित थे। 


दीपक सिसोदिया पुत्र अमर सिंह ने तहरीर में कहा है कि 26 मार्च को करीब 2:00 बजे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर राणा सांगा को गद्दार बोले जाने के मामले में करणी सेना का शांतिपूर्वक आक्रोश प्रदर्शन चल रहा था। तभी रणजीत सुमन पुत्र रामजीलाल सुमन अपने करीब 200 समर्थकों के साथ आकर कहने लगे कि इन्हें घेरकर मारो। एक भी जिंदा नहीं जाना चाहिए और फ्लैट्स की छत पर खड़े लोगों से रणजीत सुमन ने कहा उनके सिर पर ईट पत्थर मारो। एक-एक का सिर फट जाए। पापा ने बोला है मुकदमें की चिंता मत करना। इनको पता चल जाना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के लोगों से लड़ने का क्या परिणाम होता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा है कि अगला चुनाव हम जीतेंगे। किसी को कुछ नहीं होने देंगे। रणजीत सुमन व उनके समर्थकों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों को जान से मारने की नीयत से ईट पत्थर, धारदार हथियारों  व लाठी डंडों से हमला किया  जिसमें कई करणी सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले को रोकने में लगे पुलिस वाले भी रणजीत सुमन व उनके समर्थकों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रणजीत सुमन व उनके समर्थकों ने कई गाड़ियां भी तोड़ी व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। रामजीलाल सुमन, रणजीत सुमन और उनके समर्थकों ने सुनियोजित तरीके से सभी करणी सैनिकों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। दो सामाजिक वर्गों में जातीय संघर्ष शुरू करने का षड्यंत्र रचा गया, जिसका उद्देश्य आगामी चुनाव में राजनीतिक लाभ लेना है। 


सुमन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद भी उतरी मैदान में

राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी मैदान में कूद गई है। कल सेंट जोन्स चौराहे पर 12:30 बजे पदाधिकारियों के द्वारा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया जाएगा।

video

Pages