आगरा पुलिस ने 32 मुकदमे में नामजद बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा. भागते समय पैर में गोली लगकर हुआ घायल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 25 मार्च 2025

आगरा पुलिस ने 32 मुकदमे में नामजद बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा. भागते समय पैर में गोली लगकर हुआ घायल

आगरा पुलिस ने 32 मुकदमे में नामजद बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा. भागते समय पैर में गोली लगकर हुआ घायल



 आगरा की थाना जगदीशपुरा और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में बदमाश को अरेस्ट किया है, भागते समय पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गए बदमाश पर थाना जगदीशपुरा सहित कई थानों में 32 के करीब मुकदमे दर्ज हैं, ये बदमाश चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।
पकड़े गए बदमाश का नाम राजू है जो कि अछनेरा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पथौली बिचपुरी रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. जब उससे रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करनी चाहिए तो उसने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जो कि उसके दाहिने पैर में लगी. पुलिस के अनुसार उस पर 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं, आगे की भी पूछताछ की जा रही है

video

Pages