आगरा में पत्नी ने आलू के पराठे नहीं बनाए तो पति ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया
आगरा के बाह के गांव की रहने वाली बेबी के चार बच्चे हैं, पति सोनू आए दिन उससे झगड़ा करता है। रविवार को सोनू घर पर आया और आलू के पराठे बनाने के लिए कहा, बेबी ने पराठे बनाने से मना कर दिया इससे सोनू गुस्से में आ गया। घर से बाहर निकाल कर पीटा।