आगरा में पत्नी ने आलू के पराठे नहीं बनाए तो पति ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 25 मार्च 2025

आगरा में पत्नी ने आलू के पराठे नहीं बनाए तो पति ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया

आगरा में पत्नी ने आलू के पराठे नहीं बनाए तो पति ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया



आगरा के बाह के गांव की रहने वाली बेबी के चार बच्चे हैं, पति सोनू आए दिन उससे झगड़ा करता है। रविवार को सोनू घर पर आया और आलू के पराठे बनाने के लिए कहा, बेबी ने पराठे बनाने से मना कर दिया इससे सोनू गुस्से में आ गया। घर से बाहर निकाल कर पीटा।
 बेबी के अनुसार, आक्रोशित सोनू उसे घर से बाहर निकाल लाया और रास्ते में उसे डाल कर पीटने लगा। उसे बुरी तरह से पीटा, किसी तरह से बेबी ने अपनी जान बचाई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

video

Pages