आगरा। बरहन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टमाटर लेकर आ रही पिकअप लोडिंग गाड़ी को तमंचा तानकर रोक लिया और उसके बाद लूट लिया। बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे वह भी सादाबाद से लूट कर लाए थे। हैरानी की बात है की लूट की सूचना मिलने पर भी पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
कासगंज के रहने वाले मुनेंद्र कासगंज के अमापुर से मैक्स पिकअप गाड़ी में टमाटर आगरा मंडी के लिए ला रहे थे। तभी गांव जमाल नगर भैंस के समीप ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर तीन बदमाशों ने पिकअप गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल लगा दी। इसके बाद चालक और टमाटर के मालिक किसान प्रेम शंकर के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर गाड़ी लूट ली। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना के एक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है गाड़ी में 110 क्रेट टमाटर लदे हुए थे।