जूता व्यापारी ने कर्ज के कारण ट्रैन से कटकर की आत्महत्या - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 12 मार्च 2025

जूता व्यापारी ने कर्ज के कारण ट्रैन से कटकर की आत्महत्या

आगरा। एक जूता व्यापारी के ऊपर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज के चलते हुए वह तनाव में थे। उनके द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली गई है। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उसमें लिखा है कि मैं कर्ज से बहुत परेशान हो चुका हूं, जो भी घर पर तगादा करने के लिए आएगा, मेरी मौत का जिम्मेदार वही होगा।


कमला नगर के रहने वाले घनश्याम दास की हींग की मंडी में जीएस ट्रेडर्स के नाम से जूते की दुकान है। रविवार को वह अपने भांजे रोहित की कमला नगर मार्केट में दुकान पर गए थे। वहां अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। रोहित ने बताया कि मां ने कहा कि शेविंग कराने जा रहे हैं। जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह नहीं आए तो उनका फोन मिलाया। फोन नहीं मिला। इसके बाद परिजनों के साथ उन्हें खोजने निकल पड़े। कमला नगर थाने में गुमशुदगी लिखकर दी। इसी बीच सिकंदरा से पुलिस के पास किसी ने फोन किया। बताया कि रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा है। वह वहां पहुंचे तो शव की पहचान उनके मामा के रूप में हुई। पुलिस ने पास में खड़ी स्कूटर की डिग्गी खोली तो उसमें सुसाइड नोट रखा हुआ था, जिसमें लिखा था मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। क्योंकि मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। व्यापार में बहुत नुकसान हो गया है। काफी रकम व्यापारियों के पास डूब गई है, उसका ब्याज भरना पड़ रहा है। पिछले दो-तीन साल से पेमेंट भी काफी लेट आ रही है, उसका भी ब्याज भरना पड़ रहा है। इससे तकलीफ बहुत बढ़ गई है। सोचा था व्यापार में सुधार होगा तो स्थिति सही हो जाएगी। मगर दिन पर दिन व्यापार कम होता जा रहा है, जिनका पैसा है उसमें कुछ पर्ची वालों का पेमेंट वापसी को भी दबाव है। यह भी लिखा है मैंने पर्ची वाले फाइनेंसर को बहुत ब्याज दिए हैं।

video

Pages