आगरा में हॉस्प्टिल के बाहर खड़ी गाड़ियों के काटे चालान. हाइवे पर चला अभियान. इन क्षेत्रों में भी चले ओंभेयान, हर समय लगता है जाम - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 8 मार्च 2025

आगरा में हॉस्प्टिल के बाहर खड़ी गाड़ियों के काटे चालान. हाइवे पर चला अभियान. इन क्षेत्रों में भी चले ओंभेयान, हर समय लगता है जाम

आगरा में हॉस्प्टिल के बाहर खड़ी गाड़ियों के काटे चालान. हाइवे पर चला अभियान. इन क्षेत्रों में भी चले  अभियान, हर समय लगता है जाम



यातायात पुलिस द्वारा इस समय शहर में अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनेों का चालान किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को हाइवे पर अभियान चला और सिनर्जी अस्पताल के बाहर अवैध रूप से नो पार्किंग जाने में खड़े वाहनों के चालान किए गए. इससे यहां गाड़ियां खड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया 
जाम की समस्या आगरा में इस समय जाम की सबसे बड़ी समस्या यही है, शहर की सड़कों पर लोग गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे आने-- जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इससे जाम की स्थिति भी बन जाती है. स्कूल की छुट्टी के समय तो जाम की स्थिति विकराल हो जाती है
 दिल्ली गेट का भी बुरा हाल शहर के दिल्ली गेट पर भी हर समय लोग जाम के झाम से जूझते हं, यहां पर भी अवैध रूप से लोग सड़कों पर अपने वाहन पार्क करके चले जाते हैं. कई अस्पताल होने के कारण यहां सड़कों पर दोनों ओर गाडियां खड़ी कर दी जाती है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है,
 इन इलाकों में भी यही समस्या शहर के न्यू आगरा, कमला नगर, बल्केश्वर, संजय प्लेस रामबाग, एमजी रोड पर भी यह समस्या है. शोरूम के अंदर शॉपिंग करने आए लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं जिससे जाम बना रहता है,

video

Pages