आगरा ताजमहल देखने पहुंचे पूर्वक्रिकेटर अनिल कुंबले. फैमिली भी रही साथ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 8 मार्च 2025

आगरा ताजमहल देखने पहुंचे पूर्वक्रिकेटर अनिल कुंबले. फैमिली भी रही साथ

आगरा ताजमहल देखने पहुंचे पूर्वक्रिकेटर अनिल कुंबले. फैमिली भी रही साथ



पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व स्पिनर अनिल कुंबले ने शनिवार को अंतरराष्रीय महिला दिवस पर ताजहल का दीदार किया. वे परिवार के साथ यहां पहुंचे. सूर्योदय पर पहुंचकर उन्होंने ताजमहल में जमकर फोटोग्राफी की और यहां गाइड से पच्चीकारी के बारे में भी पूछा., इसके अलावा उन्होंने आगरा किला और गुरुद्वारा गुरु का ताल भी देखा,
 फैंस ने पहचाना तो स्वीकार किया अभिवादन अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना के साथ आगरा आए. शनिवार सुबह सूर्योदय के समय वे ताजमहल देखने पहंचे. यहां कुंबले को कई पर्यटकों ने पहचान लिया तो वे उनके पीछे-पीछे चलने लगे. इस पर कुंबले ने फैंस का अभिवादन भी किया अनिल कुंबले काफी समय तक फोटोग्राफी भी करते रहे. इसके बाद वो आगरा किला और गुरुद्वारा गुरु का ताल भी पहुंचे.
 अच्छा काम करते रहो ताजमहल देखने के बाद कुंबले ने विजिटर बुक में कमेंट लिखा कि भारतीय पुरातत्व सर्वक्षण अच्छी तरह से ताजमहल की देखभाल कर रहा है. उसे शानदार तरीके से संरक्षित रखने के लिए एएसआई और कर्मचारियों को बधाई. अच्छा काम करते रहो

video

Pages