बुढ़ान सैयद विद्यालय में आर बी एस के छात्रों ने लगाई कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 12 मार्च 2025

बुढ़ान सैयद विद्यालय में आर बी एस के छात्रों ने लगाई कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

बुढ़ान सैयद विद्यालय में आर बी एस के छात्रों ने लगाई कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

आगरा:- बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद नगर क्षेत्र आगरा में आर बी एस डिग्री कॉलेज B.Ed संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा कला, विज्ञान एवं रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर बी एस डिग्री कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ बी बी सिंह रहे।
      कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सहयोग करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न मॉडल लगाए एवं विभिन्न प्रकार की रंगोलिया बनाई ।
    सभी अतिथियों ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा आगरा के जिला महामंत्री एवं विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजीव वर्मा ने की ।
    कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर यूटा नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव गीता,मोहम्मद फैसल,राजवीर सिंह,दिनेश,मुकेश तोमर,पवन गोस्वामी,डॉ वंदना अग्रवाल,ज्योति दुबे,अंकित,भावना अमित,अमित यादव,निमिषा,कल्पना,सुमन कुमारी,अक्षय कुमार,अमनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

video

Pages