आगरा में इस बार होली मिलन नहीं मनाएंगे दवा व्यापारी. इनका कारण काफी दुखभरा
आगरा में इस बार दवा व्यापारी होली नहीं मनाएंगे और न ही किसी प्रकार का होली मिलन समारोह आयोजित करेंगे. इसका निर्णय मंगलवार को दवा व्यापारियों की फव्वारा मार्केट में हुई बैठक में लिया गया. इसका कारण है तीन दवा व्यापारियों के अचानक निधन हो जाना. होली न मनाकर दवा व्यापारी अपने इन तीनों दिवंगत साथियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है तीन थोक दवा व्यापारियों का हुआ है निधन
बताया गया है कि अशोक अग्रवाल जो की बहुत बड़े समाजसेवी थे और कई अन्य संगठनों के पदाधिकारी थे, उनका निधन हुआ है. दूसरे थोक दवा व्यापारी थे श्याम गेहानी, जिनका दुकान पर कंप्यूटर पर बिल बनाते-बनाते हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया, और एक और व्यापारी लोकतम ब्लड बैंक के डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल के बड़े भाई राजेश सिंघल हैं. इन तीनों का आकस्मिक निधन होने के कारण दवा मार्केट में बैठक की गई थी, जिसमें सहमति से होली मिलन समारोह से दूरी बनाए रखने का निर्णय लिया गया और होली ना मना कर उनको सच्ची श्रद्धांज लि देने का निर्णय लिया गया है।