आगरा सहित यूपी में होली को लेकर अलर्ट संवेदनशील स्थानों के होलिका दहन पर पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 12 मार्च 2025

आगरा सहित यूपी में होली को लेकर अलर्ट संवेदनशील स्थानों के होलिका दहन पर पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद

आगरा सहित यूपी में होली को लेकर अलर्ट संवेदनशील स्थानों के होलिका दहन पर पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद. डीजीपी ने जारी किए आदेश. कोई नई परंपरा शुरू न होने के सख्त निर्देश




यूपी में होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने कहा है कि होलिका के जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान कोई भी नई परंपरा होली पर शुरू नहीं होने पाए. होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात की जाए.
 जुमे को लेकर अतिरिक्त सतर्कता उन्होंने कहा कि होली शुक्रवार यानी जुमे के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्क कार्रवाई करं बीते वर्षों में होली पर हुए विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाए. मिश्रित आबादी के क्षेत्रं, जुलूस के मा्गों पर विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तेनाती करें. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं. हर छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से ली जाए

video

Pages