आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमेरेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने पर विदेशी नस्ल के कुत्ते को अपने साथ ले गई टीम - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 12 मार्च 2025

आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमेरेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने पर विदेशी नस्ल के कुत्ते को अपने साथ ले गई टीम

आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमेरेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने पर विदेशी नस्ल के कुत्ते को अपने साथ ले गई टीम





आगरा नगर निगम ने अब पालतू कुत्ते के रजिस्ट्रेशन न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नगर निगम की टीम ने खंदारी क्षेत्र में अभियान चलाया और यहां से बिना रजिस्ट्रेशन के पाले जाने वाले विदेशी नस्ल के कई कुत्तों को पकड़ा. इनमें लैब्राडोर, पोमेरेनियन, बीगल जैसे नस्ल के कुत्ते वहीं कई लोगों ने मौके पर ही अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाए,
 अधिकारियों ने दी चेतावनी नगर निगम की ओर से शहर में कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता है तो उन्हें निर्धारित शेल्टर होम भेज दिया जाएगा और मालिकों पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही परिवहन व भोजन के अतिरिक्त शुल्क का भी भुगतान करना होगा. कुत्तों को पालने वाले रजिस्ट्रेशन से बचने के लिए अपने कुत्तों को छुपाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नगर निगम की टीम ने करीब आधा दर्जन कुत्तों को बरामद कर लिया,
 जानिए कितना है रजिस्ट्रेशन चार्ज पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन "मेरा आगरा' मोबाइल एप और आफलाइन नगर निगम आगरा कक्ष संख्या 318 में जाकर कराई जा सकती हे. विदेशी नस्ल के कुत्तों के लिए 500 रुपये और देशी नस्ल के कुत्तों के लिए 100 रुपये का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा

video

Pages