आगरा सहित प्रदेश के कई शहरों में शराब पर बंपर छूट, पोस्टर बैनर लगाए इस जिले में एक बोतल पर मिल रही एक बोतल फ्री
आगरा सहित प्रदेश के कई जिलों में इस समय शराब पर बंपर छूट दी जा रही है. आगरा में भी कई शराब की दुकानों पर सस्ती रेट में शराब का आफर दिया जा रहा हैतो वहीं हापुड़ में एक बोतल पर एक बोतल फ्री की स्कीम निकाली गई है. इससे शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी है स्टॉक खत्म करने के लिए दिया आफर वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले 31 मार्च तक शराब के स्टॉक खत्म करने के लिए यह आफर दुकानदारों द्वारा दिया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा शराब का स्टॉक निपटाने के लिए यह स्कीम चलाई जा रही हे जिससे ग्राहकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।