आगरा में विवाहिता की मौत्, मायके वालों को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार. पुलिस ने सुलगी चिता से निकाली हडिडयां घर पहुंची तो मिली टूटी चूड़ियां - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 26 मार्च 2025

आगरा में विवाहिता की मौत्, मायके वालों को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार. पुलिस ने सुलगी चिता से निकाली हडिडयां घर पहुंची तो मिली टूटी चूड़ियां

आगरा में विवाहिता की मौत्, मायके वालों को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार. पुलिस ने सुलगी चिता से निकाली हडिडयां घर पहुंची तो मिली टूटी चूड़ियां



आगरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुरालवालों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया, इधर पड़ोसियों की सूचना पर मायकेवाले यहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, पुलिस जब तक पहुंची तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था और चिता सुलग रही थी. पुलिस ने यहां से कुछ हड्डियां निकालीं हैं। वहीं जब पुलिस घर पहुंची तो टूटी चूड़ियां मिली हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है
 यहां की है घटना घटना थाना ताजगंज के गांव श्यामो की है. सोमवार को यहां एक विवाहिता 26 साल की काजल की मौत हो गई. काजल का मायका धौलपुर में है, पुलिस ने बताया कि 2018 में काजल की शादी श्यामो गांव में रहने वाले सोमदत्त से हुई थी. दो बेटे हैं. सोमवार सुह काजल की मौत हो गई लेकिन परिजनों ने बिना मायकेवालों को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इधर पड़ोसियों को सूचना मिली तो वे वहां पहुंचे., उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी
पुलिस ने चिता से निकाली हड्डियां
सूचना पर पुलिस गांव के श्मशान पहुंची. यहां सुलगती चिता में से कुछ हड्डियां निकलवाईं. पुलिस जब घर पहुंची तो विवाहिता की टूटी चूड़ियां मिली. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है. पति का कहना है कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस 'केस न 'बने इसके कारण अंतिम संस्कार कर दिया।

video

Pages