आगरा के नये डीसीपी सिटी बने सोनम कुमार. पुलिस कमिश्नर ने सौंपा चार्ज,डीसीपी पूर्वी का जोन भी बदला - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 8 मार्च 2025

आगरा के नये डीसीपी सिटी बने सोनम कुमार. पुलिस कमिश्नर ने सौंपा चार्ज,डीसीपी पूर्वी का जोन भी बदला

आगरा के नये डीसीपी सिटी बने सोनम कुमार. पुलिस कमिश्नर ने सौंपा चार्ज,डीसीपी पूर्वी का जोन भी बदला



आगरा के नये डीसीपी सिटी सोनम कुमार को बनाया गया है. तीन दिन पहले डीसीपी सिटी सूरज राय का तबादला मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी सेना नायके के पद पर हुआ था जिसके बाद आगरा में डीसीपी सिटी का चार्ज खाली थी. शनिवार को पुलिस कमिश्वर जे रविद्र गौड़ ने सोनम कुमार को नया डीसीपी सिटी नियुक्त किया है. इससे पहले सोनम कुमार डीसीपी पश्चिम का चार्ज संभाल रहे थे,
 डीसीपी पूर्वी के जोन को भी बदला
इनके अलावा डीसीपी पूर्वी के जोन को भी बदला गया है. अतुल शर्मा को पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन की जगह पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन का चार्ज दिया गया है वहीं सैयद अली अब्बास को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन का चार्ज दिया गया है. सैयद अली अब्बास को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का अतिरिक्त् प्रभार भी दिया गया है

video

Pages