आगरा में पति पत्नी का अजब गजब मामला, बिना जीरा के दाल में तड़का लगाने पर पुलिस तक पहुंचा मामला, दो साल पहले हुई है शादी।
आगरा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक की दो साल पहले शादी हुई है। पत्नी खाना स्वादिष्ट बनाने के लिए सभी मसाले डालती है, पिछले दिनों घर में जीरा खत्म हो गया। पत्नी ने युवक से जीरा लाने के लिए कहा लेकिन वह जीरा नहीं लाया। इसके बाद युवक ने पत्नी से दाल बनाने के लिए कहा, जीरा नहीं था इसलिए पत्नी ने बिना जीरा डाले तड़का लगा लिया उसने दाल भी खा ली लेकिन पत्नी को दाल पसंद नहीं आई। उसने दोबारा जीरा लाने के लिए कहा लेकिन वह लेकर नहीं आया। घर चली गई पत्नी
युवक ने एक दिन फिर दाल बनाने के लिए कहा, घर में जीरा नहीं था पत्नी ने जीरा लाने के लिए कहा तो यहां से विवाद बढ़ता गया। पति ने जीरा लाने से मना कर दिया तो पत्नी ने भी खाना नहीं बनाया, पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी, पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई तो पति ने उसे बुलाया नहीं। उसने पुलिस में शिकायत की वहां से मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। शनिवार को पति पत्नी को बुलाया गया, काउंसिलिंग कराई गई इसके बाद दोनों में सुलह हो गई। शनिवार को 19 दंपती में सुलह हुई.।