आगरा में शादी में जा रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही बुलट से टकराई, कई फीट हवा में उछले युवक, हादसे में पांच की मौत। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 3 मार्च 2025

आगरा में शादी में जा रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही बुलट से टकराई, कई फीट हवा में उछले युवक, हादसे में पांच की मौत।

आगरा में शादी में जा रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही बुलट से टकराई, कई फीट हवा में उछले युवक, हादसे में पांच की मौत। 




आगरा के सैंया के रहने वाले 35 साल के वकील, 28 साल के रामस्वरूप, 30 साल के सोनू और 35 साल के भगवान दास चचेरे और तयेरे भाई थे, चारों एक बाइक से शनिवार रात को गढ़मुक्ता में शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बाइक सोनू चला रहा था। अकोला कागरौल मार्ग पर गांव मीरा पर सामने से आ रही बुलट से सोनू की बाइक टकरा गई। बाइक और बुलट की आमने सामने की भीषण भिड़त के बाद बाइक पर बैठे चारों युवक कई फीट उछलकर नीचे गिरे, बुलट चला रहा 19 साल का किरावली निवासी करन और उसका दोस्त गहर्रा उखर्रा निवासी कान्हा गिर गए हादसे में पांच की मौत हादसे में बाइक चला रहे सोनू के साथ ही वकील, रामस्वरूप, सोनू और भगवान दास की मौके पर ही मौत हो गई। येसभी फेरी लगातार बाल खरीदते थे और गुब्बारे बेचते थे। इनके बच्चे भी हैं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर थी। वहीं, हादसे में किरावली के रहने वाले करन की भी मौत हो गई जबकि कान्हा घायल है। हादसे के बाद कई परिजन बेहाल हो गए, चीखें गूंजती रहीं।

video

Pages