फिरोजाबाद में सिल्वर फैक्टरी में ब्लास्ट शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एलपीजी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले से बड़ी खबर आई है. उत्तर क्षेत्र में स्थित एक सिल्वर फैक्टरी में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग ल गई. आग से वहां रखा एलपीजी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया जिसके टुकड़े आसपास के मकान की छतों पर बिखर गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर दहशत के मारे लोग अपने घरों से बाहर आ गए. इधर सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया यहां हुई घटना
घटना मोहल्ल द्वारिकापुरी में नगला मदना की है. यहां रहने वाले सुरेशचंद्र की जगह पर क्षत्र के ही अविनाश और राहुल सिल्वर पाउडर तैयार कर रहे थे. दोपहर में फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग थोड़ी देर में इतनी तेज भड़क गई कि वो पूरे परिसर में फैल गई. अंदर तेज धमाकों की आवाज आने लगी. यहां रखा एक एलपीजी सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया. सूचना पर एसडीएम, सिटी म जिस्ट्रे, सीओ सिटी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. बताया जाता है कि यह फैक्टरी बिना अनुमति के रिहायशी इलाके में संचालित हो रही थी. कार्रवाई की जाएगी