आगरा में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नए अध्यक्ष बने संजय गोयल. 217 मतों से हासिल की जीत. उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर इनको मिली जीत
आगरा मे हुए नेशनल चैबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नए अध्यक्ष संजय गोयल (एडवांस) बने हैं. आज हुए चुनाव में उन्होंने 217 मतों से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 525 वोट मिले. दूसरे नंबर पर अनिल अग्रवाल रहे जिन्हें 308 वोट और तीसरे नंबर पर योगेश जिंदल को 172 मत मिले उपाध्यक्ष पद पर इन्हें मिली जीत उपाध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों में से संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक जैन जीते हैं. संजय गोयल आगरा स्टील को 508 मत मिले तो वहीं विवेक जैन को 358 मत मिले. गोपाल खंडेलवाल 300 और नीरज अग्रवाल 103 मत ही प्राप्त कर सके.
कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल जीते कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल विजयी बने हं, इन्हें 520 मत मिले हैं. विनय मित्तल 483 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा काग्रकारिणी के तीन ग्रुपों के लिए भी मतदान हुआ. ग्रुप छह से चार प्रत्याशी अंबुल गोयल, अखिल मोहन मित्तल, अनुज विकल और महेश अग्रवाल विजयी रहे.ग्ुप 10 से दो प्रत्याशी रवि अग्रवाल और मोहित गर्ग विजयी बने तो ग्रुप 12 से अशोक गुप्ता जीते है