आगरा में ताजमहोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 3 मार्च 2025

आगरा में ताजमहोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

आगरा में ताजमहोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी भीड़




आगरा में 18 फरवरी से दो मार्च तक ताजमहोत्सव का आयोजन किया गया। 27 फरवरी को कल्चर प्रोग्राम का समापन हो चुका है लेकिन अभी शिल्प मेला लग रहा है और अंतिम दो दिन वीकएंड होने से भीड़ भी अधिक रही। रविवार को ताजमहोत्सव का आज अंतिम दिन है। 44.30 लाख की टिकट की बिक्री ताजमहोत्सव में 28 फरवरी तक 44.30 लाख रुपये की टिकट की बिक्री हो चुकी है, 50 रुपये की टिकट है इस तरह से अभी तक 88600 लोग टिकट लेकर ताजमहोत्सव में पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ रविवार 23 फरवरी को रही, इस दिन 6.55 लाख लोगों ने ताजमहोत्सव देखा। वहीं , सबसे कम टिकट की बिक्री 19 फरवरी को हुई थी उस दिन 1.40 लाख रुपये की टिकट की बिक्री हुई
 100 200 रुपये की साड़ी और कुर्ती खरीदने के लिए पहुंच रहे लोग ताजमहोत्सव में 100 से 200 रुपये की साड़ी मिल रही है, कुर्ती खरीदने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं इसके भी रेट कम है कपड़े खरीदने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।

video

Pages