आगरा में ताजमहोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी भीड़
आगरा में 18 फरवरी से दो मार्च तक ताजमहोत्सव का आयोजन किया गया। 27 फरवरी को कल्चर प्रोग्राम का समापन हो चुका है लेकिन अभी शिल्प मेला लग रहा है और अंतिम दो दिन वीकएंड होने से भीड़ भी अधिक रही। रविवार को ताजमहोत्सव का आज अंतिम दिन है। 44.30 लाख की टिकट की बिक्री ताजमहोत्सव में 28 फरवरी तक 44.30 लाख रुपये की टिकट की बिक्री हो चुकी है, 50 रुपये की टिकट है इस तरह से अभी तक 88600 लोग टिकट लेकर ताजमहोत्सव में पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ रविवार 23 फरवरी को रही, इस दिन 6.55 लाख लोगों ने ताजमहोत्सव देखा। वहीं , सबसे कम टिकट की बिक्री 19 फरवरी को हुई थी उस दिन 1.40 लाख रुपये की टिकट की बिक्री हुई