आगरा में लगुन सगाई से लौटते समय कार नहर में गिरी, हादसे में एक की मौत। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 3 मार्च 2025

आगरा में लगुन सगाई से लौटते समय कार नहर में गिरी, हादसे में एक की मौत।

आगरा में लगुन सगाई से लौटते समय कार नहर में गिरी, हादसे में एक की मौत।



पिनाहट के गांव काकर खेड़ा के रहने वाले रामशंकर की बेटी नीतू की शादी राजाखेड़ा के गांव बसई ेंहुई थी। शनिवार को लगुन सगाई के लिए कार सहित अन्य वाहनों से परिजन गांव बसई गए थे वहां लगनु सगाई के कार्यक्रम के बाद कार से काकरखेड़ा लौट रहे थे। बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा पर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोगों से बाहर निकाला कार के नहर में गिरने पर चीख पुकार मचने लगी। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे में 14 साल के बालक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं।

video

Pages