शिवम माहेश्वरी को मिला भारतीय सेना में कमीशन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 मार्च 2025

शिवम माहेश्वरी को मिला भारतीय सेना में कमीशन

शिवम माहेश्वरी को मिला भारतीय सेना में कमीशन

पासिंग आउट परेड में उठाया अंतिम पग 


आगरा शहर के लिए गर्व का पल था जब 8 मार्च को  लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें 131AD रेजिमेंट में कमीशन किया गया है, जो भारतीय सेना का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित संगठन है। 
उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने बताया कि लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी  को 131AD रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ हैं। लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी का गत वर्ष एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से भारतीय सेना में चयन हुआ था, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 14वीं रैंक थी। उन्होंने  पिछले साल 28 मार्च 2024 से चेन्नई के ओटीए में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया। हाथरस के मूल  निवासी लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी ने ओटीए चेन्नई में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहां उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल, शारीरिक फिटनेस और सैन्य रणनीति को निखारा। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम इस सफल कमीशनिंग समारोह में हुआ।
पीओपी एक भव्य समारोह है, जिसमें कैडेट परेड में सही तालमेल से चलते हैं, अपने प्रशिक्षण और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं। यह किसी भी कैडेट के जीवन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर होता है, क्योंकि वे प्रशिक्षु से कमीशन अधिकारी बन जाते हैं।

लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी 2019 में 1/1 कंपनी एनसीसी आगरा कॉलेज, आगरा के होनहार कैडेट रहे हैं। उन्होंने अपने एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लिया और उनका चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी हुआ था।

उनके माता पिता श्रीमति कविता और मुकेश कुमार माहेश्वरी अपने बेटे को देश की सेवा करने की शपथ लेते हुए देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। 

लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी के भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने पर आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव, 1 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एस सुबीर, एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उनके मित्र और साथी कैडेट्स लेफ्टिनेंट शुभम यादव, नितिन, तान्या जैन, देव चाहर, अमोलक, आशुतोश, हिमांशु आदि ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए 'अंतिम पग' उठाने और अपने और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने पर उसकी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

video

Pages