छोटे भाई की पत्नी का गला काटकर जेठ ने खुद को मारी गोली. मोबाइल में मिले रिश्ते को शर्मसार करने वाले साक्ष्य
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी का गला कारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. महिला की हत्या के 24 घंटे बाद सूनसान स्थान पर खून से लथपथ युवक की लाश मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जानिए क्या है मामला सिरसागंज के ग्राम सराय मुरलीधर में सोमवार दोपहर को महिला कुसुम की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थीं. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, मृतक महिला के पति ने अपने ही बड़े भाई आशाराम के खिलाफ थाना सिरसागंज में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, घटना के बाद से ही आशाराम फरार चल रहा था. पुलिस ने जांच की तो महिला का मोबाइल मिला जिसमें कई तरह के साक्ष्य हैं. इसमें जेठ से महिला के संबंध होने की बात भी सामने आई ह.
इधर फरार आशाराम की तलाश की जा रही थी कि मंगलवार दोपहर को सराय मुरलीधर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त आशाराम के रूप में की. हत्यारोपी ने तमंचे से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की जांच की जा रही है.