आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी करते हुए हंगामा किया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 मार्च 2025

आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी करते हुए हंगामा किया।

आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर सोमवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी करते हुए हंगामा किया। अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। 

भाजयुमो ब्रज क्षेत्र महामंत्री गौरव राजावत और शहर अध्यक्ष शैलू पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ता आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे। ताला लगाने के बाद धरने पर बैठ गए। महामंत्री गौरव राजावत ने कहा कि शास्त्रीपुरम सहित शहर के कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन विकास प्राधिकरण के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उल्टा भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों के सही निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। हंगामे की सूचना पर एसीपी मयंक तिवारी भी पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से बात की। कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना खत्म हुआ।

video

Pages