आगरा में बाइक से टकराने के बाद टेंपो पलटा छह महिलाएं घायल. तीन की हालत गंभीर
आगरा के फतेहपुरसीकरी में एक्सीडेंट में आटो सवार छह महिलाएं घायल हो गई हैं. आगरा गेट के पास हुए इस एक्सीडेंट में छह महिलाएं घायल हो गईं जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है. महिलाएं टेम्पो में सवार होकर गेहू कटाई के लिए जारही थीं