आगरा में बाइक से टकराने के बाद टेंपो पलटा छह महिलाएं घायल. तीन की हालत गंभीर - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 29 मार्च 2025

आगरा में बाइक से टकराने के बाद टेंपो पलटा छह महिलाएं घायल. तीन की हालत गंभीर

आगरा में बाइक से टकराने के बाद टेंपो पलटा छह महिलाएं घायल. तीन की हालत गंभीर



आगरा के फतेहपुरसीकरी में एक्सीडेंट में आटो सवार छह महिलाएं घायल हो गई हैं. आगरा गेट के पास हुए इस एक्सीडेंट में छह महिलाएं घायल हो गईं जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है. महिलाएं टेम्पो में सवार होकर गेहू कटाई के लिए जारही थीं
 हादसा मोहल्ला शिवपुरी से तेरह मोरी के पास हुआ.यहां श्रमिक महिलाओं से भरा टेम्पो आगरा गेट के निकट बाइक से टकराकर पलट गया. घयल महिलाओं के नाम अर्चना, सुधा, रिंकी, शकुंतला, शिवदेवी, मुकलेश हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया है

video

Pages