आगरा में टीबी और एचआईवी की जांच के लिए लगा मेगा कैम्प. लोगों को बीमारियों के बारे में दी गई जरूरी जानकारियां - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 11 मार्च 2025

आगरा में टीबी और एचआईवी की जांच के लिए लगा मेगा कैम्प. लोगों को बीमारियों के बारे में दी गई जरूरी जानकारियां

आगरा में टीबी और एचआईवी की जांच के लिए लगा मेगा कैम्प. लोगों को बीमारियों के बारे में दी गई जरूरी जानकारियां




आगरा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर सोमवार को एचआईवी मेगा कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया। मेगा कैंप की अध्यक्षता जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने की। जिला क्षय/ एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने बताया कि कैंप में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस-बी, टीबी की जांच की गई। उसके अतिरिक्त अन्य विभागों के डाक्टरों गायनिक, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट द्वारा कैंप में सभी लोगों को दवाइयां दी गई और नेत्र की जांच एवं टीबी की जांच की गई।
 डिप्टी डीटीओ डॉ प्रभात राजपूत, चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खंदौली डॉ मुकेश कुमार, डॉ दीपक सिह द्वारा मेगा कैंप में आए हुए सभी लाभार्थियों को एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी एवं बचाव के तरीकों को बारे में बताया गया। साथ ही लोक कला दल द्वारा सांस्कृतिक कायेक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स, एसटीआई, टीबी के बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से मंचन किया गया। मेगा कैंप में आए हुए लाभार्थी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, आम जनमानस द्वारा एचआईवी की स्क्रीनिंग टेसटिंग कराई गई। दिशा क्लस्टर आगरा से रेनू बाला कौशल तथा टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह उपस्थित रहे। कैंप में आगरा के सभी एनएसीपी स्टाफ के द्वारा सहयोग दिया गया।

video

Pages