आगरा:-UP-112 की PRV-0018 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बेहोश हुए व्यक्ति को त्वरित कार्यवाही करते हुए C.P.R. देकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर बचाई जान,जनता ने आगरा पुलिस की संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही की सराहना की....
उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा UP112 ने एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई।
आज प्रातः 06:29 बजे, PRV-0018 अपने निर्धारित प्वाइंट सिकंदरा मंडी चौराहा पर तैनात थी, इसी दौरान एक राहगीर अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गये । मौके पर मौजूद PRV टीम, जिसमें कमांडर मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, चालक मनोज गौतम और महिला आरक्षी गीता शामिल थे, ने तुरंत स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पीआरवी टीम द्वारा बिना किसी देरी के मौके पर ही व्यक्ति को CPR (Cardiopulmonary
Resuscitation) देकर व्यक्ति को होश में लाने का प्रयास किया गया और तत्काल PRV वाहन से नजदीकी नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा पीआरवी टीम द्वारा थाना सिकंदरा पुलिस को सूचित किया गया।
इस मानवीय कार्य को देखकर मौके पर उपस्थित नागरिकों ने पीआरवी टीम की तत्परता, संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता की सराहना की। आगरा पुलिस संकट की घड़ी में हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।