आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी घर पर बोर ना हो इसके लिए बिप्रो में नौकरी लगवाई। कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी को वीडियो कॉल करने के बाद सुसाइड कर ली। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 2 मार्च 2025

आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी घर पर बोर ना हो इसके लिए बिप्रो में नौकरी लगवाई। कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी को वीडियो कॉल करने के बाद सुसाइड कर ली।

आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी घर पर बोर ना हो इसके लिए बिप्रो में नौकरी लगवाई। कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी को वीडियो कॉल करने के बाद सुसाइड कर ली। 





आगरा के डिफेंस स्टेट के रहने वाले मानव शर्मा ने 25 फरवरी को सुबह सुसाइड कर ली थी, मानव शर्मा टीसीएस कंपनी मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर थे और 30 जनवरी 2024 को अरेंज मैरिज हुई थी। 23 फररी को मुंबई से पत्नी निकिता को साथ लेकर आगरा लौटे थे। 24 फरवरी को पत्नी निकिता को उसके घर बरहन छोड़ने गए वहां से लौटने के बाद 25 फरवरी की सुबह फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली। तीन दिन बाद मानव शर्मा के मोबाइल से वीडियो मिला, इसके बाद थाना सदर में निकिता शर्मा सहित उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मानव की बहन ने भाभी पर लगाए गंभीर आरोप टीसीएस कंपनी में मैनेजर मानव की बहन दिल्ली में रहती है, मानव की शादी निकिता से एक रिश्तेदार ने कराई थी वह उसे पहले से नहीं जानता था। उनका आरोप है कि मानव निकिता को खुश रखना चाहता था इसलिए वह शादी के बाद उसे अपने साथ मुंबई ले गया था। वह घर पर बोर ना हो इसके लिए निकिता की बिप्रो कंपनी में जॉब लगवा दी, एक साल तक सब ठीक चला लेकिन फरवरी में मानव के इंस्टाग्राम पर मैसेज आया, मैसेज करने वाली महिला ने आरोप लगाए कि उसकी साली के उसके पति के साथ रिलेशन है वह उसे समझाए, उससे पहले भी मानव के पास निकिता के संबंधों को लेकर इंस्टाग्राम पर मैसेज आए थे इसके बाद से दोनों के बीच विवाद होने लगा, मम्मी पापा भी मुंबई गए थे। कोई रास्ता ना निकलने पर दोनों तलाक लेने के लिए तैयार हो गए थे भाई को टार्चर किया, इसलिए सुसाइड कर ली मानव शर्मा की बहन का आरोप है कि 24 फरवरी को वह निकिता को छोड़ने बरहन उसके घर गया था, वहां भाई को टार्चर किया गया कहा गया कि उसे तलाक नहीं लेने देंगे। पूरा परिवार जेल जाएगा, इससे वह परेशान हो गया। निकिता ने व्हाटस पर मैसेज भेजे थे इसमें वह कह रही थी कि वह कुर्सी पर खड़ा है वीडियो कॉल कर रहा है मैं दिल्ली में थी वह क्यों मानव को बचाने के लिए घर पर आई।
 निकिता बोली शराब पीकर मारता था, ननद को भी बताया लेकिन नजरअंदाज कर दिया
 निकिता शर्मा का भी एक वीडियो सामने आया। इसमें वह कह रही है कि मानव शराब पीने के बाद मारपीट करता था जो कुछ भी था वह उसका पास्ट था। मानव सुसाइड करने की कह रहा है यह उसकी बहन को भी बताया था लेकिन उसने कहा कि सो जाओ मेरी बात हो गई है वह ऐसा कुछ नहीं करेगा।

video

Pages