आगरा में फ्लाई ओवर पर बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार ने कूंद कर बचाई जान, जलकर स्वाह हुई बाइक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 2 मार्च 2025

आगरा में फ्लाई ओवर पर बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार ने कूंद कर बचाई जान, जलकर स्वाह हुई बाइक

आगरा में फ्लाई ओवर पर बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार ने कूंद कर बचाई जान, जलकर स्वाह हुई बाइक




आगरा में शनिवार सुबह वाटरवक्र्स की तरफ से भगवान टॉकीज के लिए बाइक पर एक युवक आ रहा था। सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर पर बाइक से आग की लपटें उठने लगी, कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गई। कूद कर बचाई जान बाइक सवार युवक कूद गया, फ्लाईओवर के बीचों बीच बाइक से आंग की लपटें निकलती रहीं कुछ ही देर में बाइक आग का गोला बन गई, बाइक बुरी तरह से जल गईं। बाइक सवार युवक के मामूली खरोंच आई है। बाइक में आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, पुलिस ने पहुंचकर बाइक को हटवाया।

video

Pages