राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 05 शातिर गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 20 अप्रैल 2025

राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 05 शातिर गिरफ्तार

राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 05 शातिर गिरफ्तार

तेजतर्रार बल्केश्वर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने की बड़ी कार्यवाही,

जनपद आगरा:-जिले में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले 05 शातिरों को थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 01 अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), रू0 1430/- रुपए बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार,बीते 19 अप्रैल 2025 को वादी द्वारा थाना कमलानगर पर सूचना दी गई कि दिनांक 02 दिन पहले रात में वादी अपनी दुकान सुल्तानगंज की पुलिया से लोहिया नगर बल्केश्वर जा रहे थे। रात्रि में जब वह संतराम कृष्ण इन्टर कालेज पर पहुंचे तब पीछे से आ रहे अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 लोगों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मोटर साइकिल लेकर भाग गए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कमलानगर पर मुकदमा धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मोबाइल फोन छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कमलानगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया,रविवार को गठित पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मोबाइल फोन छीनने वाले 05 शातिर चोरों को वाटर वर्क्स पुल से आगे यमुना नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन बरामद हुए। सम्बन्धित मोबाइल फोन की बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई व थाना कमलानगर पर मुकदमा 61/2025 धारा 35(3)/106 बीएनएसएस व 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार शातिर अभिषेक उर्फ टक्ला,प्रशांत उर्फ बंटू,फरमान उर्फ रियाज,कपिल शर्मा ,लोकेश सभी आगरा शहर क्षेत्र के ही निवासी हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमला नगर निशामक त्यागी,बल्केश्वर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार,कमला नगर चौकी प्रभारी विकास कुमार, चौकी प्रभारी व्रज विहार अमित कुमार,एसआई प्रमोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

video

Pages