आगरा के होटल में युवती से गैंग रेप करने 'वाले दो युवकों को मेरठ से अरेस्ट किया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

आगरा के होटल में युवती से गैंग रेप करने 'वाले दो युवकों को मेरठ से अरेस्ट किया।

आगरा के होटल में युवती से गैंग रेप करने 'वाले दो युवकों को मेरठ से अरेस्ट किया। 


आगरा के एत्माउददौला की रहने वाले युवती अपनी पांच साल की बेटी के साथ रह रही है, पति से विवाद चल रहा है। युवती आटो चलाती है, शुक्रवार को रामबाग से दो युवकों ने आटो बुक किया। युवकों ने खुद को फौजी बताया और युवती के परिवार के बारे में पूरी जानकारी लेली। बेटी का सैन्य स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा देकर होटल में बुलाया
युवकों ने युवती से कहा कि वह उसकी बेटी का सैन्य स्कूल में प्रवेश करा देगा। युवती ने युवकों को फौजी समझा, युवकों ने युवती को बालूगंज स्थित होटल में बुलाया।

बंदूक दिखाकर किया रेप, जीजा साले अरेस्ट
 युवती होटल में पहुंची, उससे कहा कि अभी कुछ देर में धुमने के लिए चलेंगे उसे अपने कमरे में बुला लिया। बंदूक दिखाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की, बुलंदशहर का आधार कार्ड मिला। पुलिस ने छानबीन के बाद शास्त्रीपुरम मेरठ के रहने वाले मुकेश और लोनी गाजियाबाद निवासी अजय को पकड़ लिया, ये दोनों जीजा साले हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

video

Pages