आगरा एक और केस, इस बार पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को सांप से 10 बार डसवाया. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

आगरा एक और केस, इस बार पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को सांप से 10 बार डसवाया.

आगरा एक और केस, इस बार पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को सांप से 10 बार डसवाया. एक हजार रुपये में खरीदा था जहरीला सांप.लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई ऐसी सच्चाई कि उड़ गए होश




 मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है कि यहां एक और पति की मौत हो गई है और इसकी भी हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को मार डाला और फिर इसके बाद उसे सांप से डसवा दिया. घरवाले समझते रहे कि सांप के काटने से युवक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंगला दबाकर मौत की सच्चाई सामने आई. जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है
मामला अकबरपुर सादात गांव का हे. यहां रहने वाले 25 साल के अमित कश्यप उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह चारपाई पर पड़ा मिला था. अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था और अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे. इसे देखकर परिजनों ने आशंका जताई कि सांप के दस बार डसने से अमित की मौत हुई है. परिजनों ने सपेरे को बुलाया जिसने सांप को अमित के शव के पास से पकड़ा. बाद में सांप को वन विभांग की टीम ने जंगल में जाकर छोड़ दिया.
 इधर युवक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई इसमें पुलिस को पता चला कि युवक की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई है. इस पर पुलिस ने गहनता से जांच की और देर रात मृतक अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में ले लिया. यहां दोनों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्त पूछताछ में रविता और अमरदीप ने अमित की गला दबाकर हत्या करने की बात कही।

एक हजार रुपये में खरीदा सांप 
पुलिस के अनुसार महिला के प्रेमी अमरदीप ने एक सपेरे से सापं को एक हजार रुपये में खरीदा, वाइपर सांप बेहद जहरीला होता है और उसके डसने से बचने के कम ही चांस होते हैं. साजिश के तहत रात को दोनों ने अमित की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद शव के नीचे सांप को दबाकर रख दिया. दबाव में सांप ने अमित को कई बार डसा. सुबह होने पर रविता ने अपनी योजना अनुसार हत्या को हादसा दर्शा दिया,

 एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
 पुलिस के अनुसार मृतक अमित और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे. अमरदीप का अमित के घर आना जाना था. एक साल से अमरदीप का अमित की पत्नी रविता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अमित को पत्नी के अमरदीप से संबंध की भनक लग गई थीं. इसके चलते वह विरोध करने लगा था. इस पर दोनों ने उसे रासते से हटाने की साजिश रची थी. दोनों ने गूगल और यूटयूब के जरिये भी हत्या के तरीके जानने की कोशिश की।

video

Pages