आगरा के जामा मस्जिद प्रकरण में माहौल् बिगड़ने से पहले पुलिस के एक्शन से हुई शांति. अब व्यापारियों ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान
आगरा व्यापार मंडल के तत्वाधान में पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का सम्मान दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। आगरा क्लॉथ मर्कंटाइल एसोसिएशन एवं सुभाष बाजार समिति के संयुक्त सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में थाना मंटोला एवं कोतवाली के अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एसीपी शेषमणि उपाध्याय एवं अन्य पुलिसकर्मियों का बेहतर कार्य और त्वरित कार्यवाही के लिए व्यापारियों ने आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों ईद के बाद जुमे की नमाज के दिन सिरफरे की करतूत से जामा मस्जिद में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में एसएचओ थाना मंटोला सत्यदेव शर्मा क्राइम सरताज सर
और सर्विलांस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया था। इससे पूर्व एसएचओ कोतवाली धरमेंर लांबा द्वारा मुखर्जी मार्केट के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पर्दाफाश किया था। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिस तरीके से तत्पर है निश्चित ही पुलिस का सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले एवं शहर में शांति व्यवस्था के लिए सहयोग करने वाले एसएचओ मंटोला एवं एसएचओ कोतवाली सहित दोनों थानों के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।