40 से 50 हजार रुपये की कमाई का लालच देकर कारों को गिरवी रखने वाला गिरोह दबोचा। हैरान करने वाला मामला। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

40 से 50 हजार रुपये की कमाई का लालच देकर कारों को गिरवी रखने वाला गिरोह दबोचा। हैरान करने वाला मामला।

आगरा वीडियो इंटाग्राम पर पेज बनाकर, किराए पर थार, इनोवा, एक्यूजी के एवज में 40 से 50 हजार रुपये की कमाई का लालच देकर कारों को गिरवी रखने वाला गिरोह दबोचा। हैरान करने वाला मामला।



मथुरा पुलिस ने कृष्णा नगर स्थित गोकुलधाम कॉलोनी निवासी वरुण को अरेस्ट किया है, उसके पास से इनोवा क्रिस्टा, ग्रांड विटारा, थार, एसयूवी वेन्यू, अर्टिंगा, बोलेरा, आई 10 कार जब्त की हैं। एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार, वरुण के खिलाफ 23 मार्च को मथुरा के हाईवे के पन्ना पोखर स्थित गोपाल नगर निवासी आशीष ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाए थे कि वरुण ने उसके ओरी कार नाम का एक इंस्टाग्राम पेज बनाया है। इसी पेज के माध्यम से उसके चाचा लोकेश ने 40 हजार रुपये प्रतिमहीने किराए के लिए अपनी इनोवा क्रिस्टा कार के लिए संपर्क किया। उसने एक ड्राइवर भेजा और कार मंगा ली, इसके बाद वरुण का फोन बंद हो गया और पेज भी बंद हो गया।
कार गिरवी रख कर करता था कमाई पूछताछ में वरुण ने बताया कि उसके साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला सुदम भी शामिल है। ये लग्जरी कारों को 40 से 50 हजार रुपये का किराया दिलवाने के लालच में लेते थे, इसके बाद इन कारों को आस पास के जिलों और राज्यों में चार से पांच लाख रुपये में एक साल के लिए गिरवी रखते थे लोग लग्जरी कार को चार पांच लाख रुपये में गिरवी रख लेते थे। इसके बाद ये गायब हो जाते थे इस तरह बड़ी संख्या में कारों को गिरवी रख कर लाखों की कमाई की गई.।

video

Pages