आगरा के आईएसबीटी पर यात्री को कैश से भरा बैग चालक और परिचालक ने वापस कर दिया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

आगरा के आईएसबीटी पर यात्री को कैश से भरा बैग चालक और परिचालक ने वापस कर दिया

आगरा ईमानदारी इन्हीं से जिंदा है। यात्री का रात में बैग छूट गया, बैग में 2.50 लाख रुपये कैश रखा था। आगरा के आईएसबीटी पर यात्री को कैश से भरा बैग चालक और परिचालक ने वापस कर दिया



आगरा अलीगढ़ डिपो की बस से यात्रा कर रहे आशीष शर्मा का सोमवार को हाथरस में बैंग लूट गया, उन्होंने रात 9.22 बजे को आगरा के सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा को फोन किया उन्होंने सेवा प्रबंधक अलीगढ़ को जानकारी दी, उनके द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ को पूरा प्रकरण बताया गया। आईएसबीटी पर यात्री को वापस लौटाया कैश से भरा बैग
 सहायक क्षत्रीय प्रबंधक ने रोडवेज बस जिसमें बैग छूट गया था उसके चालक संविदा कर्मी सुग्रीव कुमार और परिचालक संविदा कर्मी विजय सिंह से वार्ता की तब तक बस आगरा पहुंच चुकी थी। सोमवार की रात 33 बजे आईएसबीटी पर यात्री आशीष शर्मा को 2.50 लाख कैश से भरा बैक चालक और परिचालक ने लौटाया।

video

Pages