आगरा ईमानदारी इन्हीं से जिंदा है। यात्री का रात में बैग छूट गया, बैग में 2.50 लाख रुपये कैश रखा था। आगरा के आईएसबीटी पर यात्री को कैश से भरा बैग चालक और परिचालक ने वापस कर दिया
आगरा अलीगढ़ डिपो की बस से यात्रा कर रहे आशीष शर्मा का सोमवार को हाथरस में बैंग लूट गया, उन्होंने रात 9.22 बजे को आगरा के सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा को फोन किया उन्होंने सेवा प्रबंधक अलीगढ़ को जानकारी दी, उनके द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ को पूरा प्रकरण बताया गया। आईएसबीटी पर यात्री को वापस लौटाया कैश से भरा बैग