सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा के अन्तर्गत जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा वनरक्षक प्रशिक्षण केन्द्र बांईपुर में।
आगरा:-प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, आदर्श कुमार ने बताया है कि सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा के अन्तर्गत जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वनरक्षक प्रशिक्षण केन्द्र बांईपुर पर दिनांक 09.04.2025 को प्रातः 08:00 बजे से किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में लम्बी कूद, दौड, क्रिकेट, बेडमिंटन, बॉलीवाल, शतरंज, कैरम, टेनिस, कबड्डी, रस्साकसी, भाला फेंक एवं गोला फेंक आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा जिसमें आगरा जोन के अन्तर्गत आने वाले समस्त वन प्रभागों (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज) एवं राष्ट्रीय चम्बल सेंक्चुरी प्रोजेक्ट उ०प्र० आगरा के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन, आगरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एन०के० जानू, मुख्य वन भी संरक्षक, पश्चिमी क्षेत्र, उ०प्र० मेरठ उपस्थित रहेंगे।
----------