मानसिक रूप से कमजोर गुम हुए 02 बालकों को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर किया गया परिवारिजनों को सुपुर्द.... - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

मानसिक रूप से कमजोर गुम हुए 02 बालकों को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर किया गया परिवारिजनों को सुपुर्द....

मानसिक रूप से कमजोर गुम हुए 02 बालकों को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर किया गया परिवारिजनों को सुपुर्द....

आगरा:- थाना मंटोला पर 02 मानसिक रूप से कमजोर बालको के गुम होने की सूचना बालको के परिजनों द्वारा दी गई कि उनके दो बालक जोकि घर से कही चले गये है और अभी तक घर वापस नहीं लौटे है। इस सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मंटोला पर दिनांक 03.04.2025 को गुम हुए दोनों बालको की गुमशुदगी दर्ज की गयी।

उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मंटोला द्वारा गुम हुए बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु थाना मंटोला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 08.04.2025 को गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच, आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए व सूचना के अन्य साधनों के माध्यम से अथक प्रयास के उपरान्त गुम हुए दोनों बालकों को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनो को सपुर्द किया गया।

बालकों के परिजनों द्वारा गुम हुए अपने-अपने बालकों को सकुशल पाकर थाना मंटोला पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए आगरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

video

Pages