आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। आगरा में हिंदू सभा के पदाधिकारियों ने डीएनए टेस्ट कराया है। उनके द्वारा सांसद रामजीलाल सुमन के डीएनए टेस्ट की भी मांग की गई है। उनका कहना है की रिपोर्ट में देखेंगे कि कौन किसका वंशज है।
राणा सांगा पर सपा सासंद रामजीलाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद विवाद छिड़ा हुआ है। रामजीलाल ने संसद में राणा सांगा को गद्दार बताया था। उन्होंने कहा कि राणा सांगा के निमंत्रण पर बाबर हिंदुस्तान आया था। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। सपा सांसद के इस बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। करणी सेना ने उनके घर पर हमला बोला था। इसके साथ ही गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें पूरे भारत से लोग आए थे। इधर बुधवार को जिला अस्पताल में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी पहुंच गए। उन्होंने अपना खून डीएनए टेस्ट के लिए दिया। उन्होंने कहा कि टेस्ट के बाद साबित हो जाएगा कि किसमें किसके अंश हैं। संजय जाट ने मांग की है कि रामजीलाल सुमन का भी डीएनए होना चाहिए।